Ticker

6/recent/ticker-posts

क्या भारत कोराना से लड़ने में स्कसम हुआ है ? जानिए इस खास रिपोर्ट में !

क्या भारत कोराना से लड़ने से लड़ने में स्कसम हुआ है? जानिए इस खास रिपोर्ट में !  


दोस्तो आपको ये जानकर हैरानी होगी की मोदी जी के लिए गए लॉकडाउन के अति महत्वपूर्ण फैसले लेने के बावजूद जिस तरह कोराना भारत में फैला है उससे देशवासी और साथ ही साथ सरकार की चिंता और भी बढ़ गई है ।

हालाकि अबतक ऐसा लग रहा था कि भारत कोराना के 2nd स्टेज पर ही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से (Covid-19) के कैसे में और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है उससे ये लगता है कि भारत लगभग कोरोना के 3rd स्टेज तक पोहोच चुका है। 

सूत्रों के मुताबिक भारत में अबतक 9000 से अधिक लोग कोरॉना वायरस से संक्रमित हो चुके है और 300 से अधिक लोगो की मौत भी हो चुकी है। और ये सब तब हो रहा है जबकि भारत में लॉकडाउन जारी है।

कोरोना वायरस वैक्सीन 


क्या आने वाले दिन भारत के लिए बेहद    ख़तरनाक साबित हो सकते हे?

यह कहने में थोड़ी भी आशंका नहीं होगी की आने वाले दिन भारत देशवासी और भारत सरकार के लिए बेहद ही चुनौती भरे होने वाले है।

जिस तरह से दिन प्रति दिन कोराना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है, ये उसका संकेत देता है कि आने वाले दिन भारत के लिए बेहद ख़तरनाक हो सकते है।

हालाकि भारत सरकार ओर भारत कि जनता इस वायरस से लडने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हर रोज सरकार कोई ना कोई रणनीति बना रही है और इस वायरस को जड़ से खत्म करने का प्रयास कर रही है।


कोराना वायरस से बचने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए ? जानिए।

कोराना वायरस को WHO ने महामारी घोषित किया है। इसका मतलब ये कि ये वायरस बेहद ख़तरनाक है।

अब तक दुनिया के कहीं साइंटिस्ट और हेल्थ एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस की दवाई ढूंड ने में दिन रात एक कर रहे है पर अभी तक इसकी कोई भी दवाई नहीं मिल पाई है । 

अगर आपको इस वायरस से बचना है तो इसका सिर्फ एक ही उपाय है वो है होम क्वारेंटाइन (StayHome) यानी घर पे रहे, सिर्फ यही इसका रामबाण इलाज है ।


यह भी पढ़े :- 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ