क्या बाबा रामदेव के पास कोरोना वायरस भगाने का रामबाण इलाज हे ?

बाबा रामदेव का कोरोना वायरस भगाने का रामबाण इलाज। 


दोस्तों कोरोना जैसी महामारी बीमारी ने अबतक दुनिया के करीब 210 देशो को अपनी जपेट में ले लिया हे, और अबतक कई लोग इस (Covid-19) कोरोना वायरस से अपनी जान भी गवा चुके हे। 

दोस्तों दुनिया के कई देश ऐसे भी हे  जो अपनी उड़ान चाँद तक आसानी से पोहोचा चुके हे ,और ऐसी कही बेहतरीन तकनीक भी लोगो ने बनाई हे जिससे नामुनकिन जैसी चीजो को मुनकिन करके दिखा चुकी हे, और ये  होते मेने देखा  हे और शायद आपने भी देखा ही होगा। 

लेकिन इस कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया के कही बड़े देशो को अपने घुटनो पर झुका दिया हे। और अब तो अमेरिका United states जैसी महासत्ता भी इस वायरस के आगे बेबस हो चुकी हे। 

baba ramdev
बाबा ऱामदेव 

दोस्तों आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे की दुनिया के कई बड़े डॉक्टर्स और साइंटिस्ट दिन रात एक करके इस (covid-19) कोरोना वायरस की दवाई (Vaccine) ढूंढ़ने में लगे हुए हे, पर अभीतक उनको कामियाबी नहीं मिली हे पर दोस्तों भारत के योग गुरु बाबा रामदेव का ये दवा हे की उनके पास कोरोना  भगा ने का रामबाण इलाज हे। अगर हे तो वो क्या हे ??? तो चलिए जानते हे।


जैसा की हम सब जानते हे की योग गुरु बाबा रामदेव के पास हर बीमारी का इलाज होता ही हे, वे अपने योग से अपनी सारी बीमारियों को दूर कर सकते हे, और लोगो को भी कही तरह के योगासन सिखा के उन्होंने लोगो की पीड़ा या बीमारियों को दूर भी किया हे। 

इसलिए इस बात से कोई हैरानी नहीं होगी यदि बाबा रामदेव ये दावा करते हे की उनके पास कोरोना (Corona)जैसी महामारी बीमारी का रामबाण इलाज हे। 

योग गुरु बाबा रामदेव का ये कहना हे की यदि मनुष्य रोज योग करता हे और अगर मनुष्य की रोगप्रतिकारक शक्ति बेहतर हे तो कोरोना वायरस जैसी बीमारी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उनका कहना हे की यदि इन्सान हैल्थी हे या तंदुरुस्त है तो उसको कोरोना जैसे वायरस से डरने की जरूरत नहीं हे। 

दोस्तों इसका मतलब ये भी नहीं हे की जो हैल्थी हे, रोज योगा करते हो या फिट हे उनको कोरोना नहीं हो सकता। पर जिनकी रोग प्रतिकारक शक्ति बेहतर हे  उनको कोरोना होने का खतरा बोहोत कम होता हे। ओर अगर कोरोना होता भी है तो जल्द ठीक होने के आसार नहीं बढ़ जाते है ।

अगर इस बात को और स्पस्ट रूपसे समझना चाहते हो तो चलिए में आपको वोर्ल्डोमेटर्स (Worldometers) की ये रिपोर्ट दिखता हु। निचे दी गई वोर्ल्डोमेटर्स (Worldometers) की इस रिपोर्ट में जहा मेने मार्क किया हे वहा देख सकते हे की ज्यादातर मौते उन लोगो की हुई हे जिनकी उम्र 75 साल या उससे अधिक हो। 



इसका मतलब ये हुआ की जो बुजुर्ग होते हे उनको कोरोना नहीं छोड़ता , क्यों की जो बुजुर्ग होते हे उनकी रोगप्रतिकारक शक्ति (Immunity) कमजोर होती  हे, और उसी का फायदा ये कोरोना वायरस उठा रहा हे, और ये वायरस कमजोर लोगो की जान ज्यादा से ज्यादा ले रहा हे।   

तो दोस्तों जैसा बाबा रामदेव का दावा था वो 100 % सच हे की जिसकी रोगप्रतिकारक शक्ति ज्यादा होगी उसका कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। इसलिए हमें रोजाना योगा करना ही चाहिए। ओर अगर आपकी। इम्यूनिटी अच्छी है भी फिरभी आपको सावधानी बरतनी चाहिए।


यह भी पढ़े:- 












Kalpesh Solanki

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मुख्य हेतु भारत के यानी मेरे देश के लोगो को हिंदी भाषा में जानकारी देना है। में ब्लॉग इसलिए लिखता हूं ताकि में लोगो को सही ओर सटीक जानकारी इंग्लिश की बजाय हिंदी में दे सकु। में किसी भी निश्चित टॉपिक पे अपना ब्लॉग नहीं बनाता। मुझे जो भी अच्छा लगता है में उसी पे ब्लॉग बनाना पसंद करता हूं। ओर कहीं बार में ऐसे भी ब्लॉग लिखना पसंद करता हूं जिसमें मुझे भी थोड़ा बोहोत सीखने को मिले। तो दोस्तो में ये उम्मीद करता हूं कि आपको भी हमारा ब्लॉग पसंद आता होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने