घर बैठे क्रिकेट से कमाए लाखों रुपए ।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम ये जानेगे की घर बैठे फोन का इस्तेमाल कर आप Cricket से लाखो रुपए कैसे कमा सकते हे। तो चलिए बिना समय गवाय हम आगे बढ़ते हे।

Ghar bethe Cricket se kamao lakho rupay
CRICEKT से पैसा कमाने के तरीके



दोस्तों इसकेलिए आपके पास बस एक एंड्राइड  मोबाइल फ़ोन होना जरूरी है और उस फ़ोन में इंटरनेट जोकि आज के युग में सबके पास होता ही हे। तो बस ये दो चीजे आपके पास होना जरूरी है।  फिर बस आपको निचे दी गई 6 एप्लिकेशन मेसे किसी भी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। 

में आपको नीचे पूरे विस्तार में उन सभी 6 एप्लिकेशन की विशेषता बताऊंगा फिर आप उन मेसे किसी भी एप्लिकेशन को डाउनलोड कर आसानी से पैसा कमा सकते है। 


Cricket से पैसे कमाने वाली 6 APPLICATION के नाम



    1] Dream 11

    2] My Team11

    3] Fan Fight 

    4] MPL

    5] Winzo app

    6] Gamezy


    1] Dream 11:-

    दोस्तों अगर आप Cricket के सोखिन हे तबतो आप Cricket जरूर देखते होंगे।  और TV पर कई बार Dream 11 Application का विज्ञापन भी देखते होंगे।  जिसमे कई सारे भारतीय क्रिकेटर जैसे की धोनी, रोहित शर्मा, शेखर धवन और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाडी इस एप्लीकेशन के विज्ञापन का किरदार निभाते दिखाई देते हे।  और जिसमें हमें Dream  11 application  को डाउनलोड करने को भी कहा जाता हे। 

    दोस्तों Dream 11  application  सबसे पुरानी और लोक प्रिय एप्लीकेशन हे।  जिसको इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही  जा रही हे। और अबतक करीब 9 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इस एप्लीकेशन का उपयोग किया हे। 

    दोस्तों Dream 11 Application में आप अपनी मनपसंद टीम बनाकर और मनपसंद कांटेस्ट चुनकर लाखो रुपए तक भी कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको क्रिकेट का थोड़ा बोहोत नॉलेज होना जरुरी हे क्यों की तभी आप अच्छे खिलाड़ी को पसंद कर पैसे कमा पाएंगे। 

    दोस्तों Dream 11 के अलावा मार्किट में और भी कही सारी ऐसी एप्लीकेशन का निर्माण हुआ हे जो आप मेसे बोहोत से कम लोगो को इस एप्लीकेशन के बारे में पता होगा। आप Dream 11 के अलावा और भी  दूसरी किसी application को डाउनलोड कर उन मेसे पैसा कमा सकते हो। 


    Kese Kare Download Dream 11 Application :-

    दोस्तों  सबसे पहले में आपको ये बता दू  की Dream 11 App  आपको Play store में  देखने को नहीं मिलेगी लेकिन इसकेलिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत  नहीं हे Dream 11 app  आपको Google पर आसानी से मिल जायेगी। आप आसानी से वहासे Download  कर सकते हे।  

    लेकिन दोस्तों में आपको ये एप्लीकेशन Google  से डाउनलोड करने की सलाह नहीं देता। इससे अच्छा आप अपने किसी भी फ्रेंड के रैफरल कॉड का इस्तेमाल करके भी डाउनलोड कर सकते हो इसका फायदा आपको ये होगा कि इससे आपको ओर आपके फ्रेंड को दोनों को बोनस मिलेगा तो आपके लिए यही बेहेतर होगा कि फ्रेंड के रैफरल कोड से ही app को डाउनलोड करे ।

    ओर फिर भी अगर आप गूगल से डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे क्लिक करे जिस से आप डायरेक्ट उस वेबसाइट पर पोहोच जाओ गे। 


    Dream 11 App डाउनलोड करने के बाद आपको बस अपने मोबाइल नंबर से इस ऐप में रिजिस्टर करना होगा। उसके बाद आप अपनी मनपसंद टीम बनाकर लाखो रूपए कमा सकते हो।



    2] My Team 11


    My Team 11 भी  Dream  11 जितनी पॉपुलर  application हे।  इसमें भी आप अलग अलग कांटेस्ट को ज्वाइन कर अच्छी इनकम कर सकते हे। अभी तक कही सारे लोगो ने ढेर सारे पैसे इस एप्लीकेशन से कमाए हे।  दोस्तों  इस application का प्रचार हमारे जाने माने और सबसे खतरनाक बेस्टमैन वीरेंद्र सेहवाग करते हे। 

    दोस्तों जैसा की मेने ऊपर कहा की Dream 11 app आप playstore  से डाउनलोड नहीं कर सकते ठीक वैसे ही आप My Team 11 app को भी playstore  से डाउनलोड नहीं कर पाओगे। अगर आप इस application  को Download करना चाहते हो तो सीधे Google  में My Team 11 टाइप कर वहा से डाउनलोड कर  सकते हो। 

    Google  से Download  करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से रेसिस्टर कर 100 Points भी ले सकते हो। 
    अगर आप और पॉइंट्स लेना चाहते हो तो आपको अपना Email  ID  और PAN  CARD  की जानकारी भी देनी होगी।  ऐसा करने पर आपको 50 Points और मिल जायेंगे। जिससे की आप फ्री में अपनी Team बनाकर लाखो रुपए कमा सकते हे। 

    कृपया ध्यान दे:-  अगर आप तेलंगाना और आसाम से बिलॉन्ग करते हो तो आपके लिए ये application कुछ काम नहीं आयेही।  जी हां दोस्तों ये में इसलिए कह रहा हु क्यू की ये दोनों राज्यों में My  Team 11 application वैलिड नहीं हे। उसके अलावा आप किसी भी राज्य से हो आप इस application को Download कर Ghar bethe Cricket se lakho rupay kama  skte ho 




    3] Fan Fight :-

    Fan Fight  भी एक बोहोत अच्छी application  हे।  इस एप्लीकेशन में भी आप मन चाहे उतनी Earning कर सकते हो। इस application  में आप Cricket के अलावा और भी बोहोत सारे अलग अलग खेलो में हिस्सा ले  सकते हो। 

    कहने का तात्पर्य  ये हे की आप ना केवल cricket में बल्कि आप Football , Quiz, Basketball और Baseball जैसे मजेदार खेलो में भी आप अपनी मनपसंद Team  बनाकर पैसे कमा सकते हो। 


    Fan Fight application की खासयते :-

    दोस्तों Fan Fight application  में आप अपने दोस्तों को रिफर करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको अपने दोस्तों को इस App  की लिंक भेजनी होगी और अपना Referral Code  भेजना होगा। ये Code आपको इसी application में मिल जायेगा। अगर आप अपने एक दोस्त को ये application Download करते हो तो आपको 100 रुपए तक का Bonus  मिल सकता हे। इतना ही नहीं आपके साथ साथ आपके friend को भी sign-up करने पर 50 रुपए bonus  के रूप में मिल जाते हे। इसके अलावा भी अगर आपके friends इस application  में पैसे जमा करवाते हे तो उसके 10% आपको भी मिलेंगे 

    Fan Fight से जीते पैसों को कब और कैसे निकाले?

    दोस्तों अगर आप Fan Fight app में पैसे जीतते हो तो उसको आप तबतक नहीं निकाल सकते जबतक आपके पास कमसेकम 250 रुपए ना हो जाये। उसके बाद ही आप अपने आकउंट में आपकी जीती हुई राशि को deposite  कर सकते हो।  तबतक आप पैसे नहीं निकाल सकते। 

    इसके अलावा आपको पैसे निकाल ने से पहले KYC varified  भी कराना होगा। KYC कैसे Varified होता हे वो निचे विस्तार में बताया गया हे। 


    Fan Fight app में  KYC varified कैसे करते हे। 

    1 ] सबसे पहले आपको Fan Fight application को अपने फ़ोन में opne करना होगा 

    2 ] जैसे ही आप application को open करोगे तब आपको सबसे ऊपर KYC unvarified का ऑप्शन दिखेगा।  वहा आपको क्लिक करना होगा।

    3 ] उसके बाद आपको अपना Email ID Varification कराना होगा।

    4 ] उसेक बाद आपको Identity Proof  में अपना PAN Card Number Enter करना होगा।  अगर आपके पास PAN Card number नहीं हे तो आप Aadhar Card का भी इस्तेमाल कर सकते हो 

    5]  आपको अपने Identity Proof  (PAN Card और Aadhar Card  )दोनों के  photo खींच कर उसको upload भी करना होगा।  

    बस इतना करने के बाद आप अपने पैसो को अपने अकाउंट में ले सकते हो।



    4] Mobile Premier League (MPL):-

    आपने Mobile Premier League (MPL) के बारे में भी जरूर सुना होगा। ये application भी आजकल मार्केट में Dream 11  कि तरह पॉपुलर होती जा रही है । मेरे अनुभव से अगर Dream 11  के बाद अगर जो कोई application बोहोत ज्यादा फेमस हो तो वो है Mobile Premier League (MPL)। 

    Mobile Premier League (MPL)  का फैमस होने के पीछे बोहोत सारी वजह छुपी हुई है । उसमे अगर सबसे पहले में बात करूं तो वो advertisement  होस्ट करने वाले Virat Kohli  है। जी हा दोस्तो आज के तारीख में Virat Kohli सबसे famous Cricketer मेसे एक माना जाता है। ओर Virat Kohli  कि इस popularity का फायदा  इस Mobile Premier League (MPL)  ने उठाया है ओर Virat Kohli  से advertisement करवाके इस एप्लिकेशन को पॉपुलर बनाया गया है।

    इतना ही नहीं Mobile Premier League (MPL) के Famous  होने के पीछे एक ओर सबसे बड़ी वजह उसकी payment Method है। जी हा दोस्तो MPL में आप जब चाहे ओर जितना चाहे उतना पैसे निकाल सकते हो, यानी कि Withdraw  कर सकते हो। 

    अगर आप 1 रुपया भी MPL से जीते हो तो आप उसको सीधे अपने अकाउंट या फिर Paytm wallet आप में आसानी से लेे सकते हो।


    Mobile Premier League (MPL)  कि खासियत:-

    Mobile Premier League (MPL)  कि सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस app में  आपको 40 से भी ज्यादा Games देखने को मिल जाते है जिसमें  Cricket, Rummy, Chess, Ludo, Football, kabaddi, Carrom ओर बोहोत सारे ऐसे games भी देखने को मिल जाते है जिसे खेल कर आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हो।
     
    दोस्तो इस application को मैने खुद Download की है और इससे पे पैसे भी जीता हूं। वैसे मुझे Carrom खेलने का बोहोत सोख है जो MPL में खेलता हूं जिसमें में 3 रुपए वाले छोटे Contest को join करता हूं और हर game में 2 रुपए जीतता हूं। अगर आपको इस application  को Download  करना चाहते हो तो नीचे दी गई लिंक पे क्लिक करे 



    5) Winzo App:-

    दोस्तो Winzo भी भारत का सबसे अच्छा Money making platform  है । जिसमें आप कहीं प्रकार के game खेल कर पैसा कमा सकते हो। 

    Winzo में मुख्यतौर पर 2 तरह की अलग अलग appliccation देखने को मिल जाती है। जिसमें पहेली है Winzo games भारत ओर दूसरी है Winzo Gold  दोनों एप्लिकेशन से आप पैसे  कमा सकते हो । 

    दोस्तो Winzo games app आपको Play Store में देखने को मिल जाएगी । जबकि Winzo Gold app Download करने  लिए
    आपको सीधा Google  पे Search  करना होगा। ओर वाहासे आपको इस application को download करना होगा।

    Winzo game  कुल 8 भाषाओ में उपलब्ध है। जिसमें  हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, कनाडा, इंग्लिश, बंगाली ओर तेलगु सामिल है।

    Winzo app भी अपर बताई बाकी application जैसी ही है। इसमें भी आप contest join कर लाखो रुपए कमा सकते है।  इस aap की withdraw amount 3 रुपए है । यानी कि कमसे कम आपके account में 3 रुपए होने चाहिए तभी ही आप उसे अपने अकाउंट में लेे सकते है ।

    पैसों को account में लेने के बोहोत से तरीके है जिसमें आप Paytm, UPI or Bank Transfer जैसे माध्यमों की सुविधाएं उपलब्ध है ।

    Winzo app download माध्यमों करने के लिए नीचे दी गई लिंक पे Click करे।
     


    6] Gamezy

    दोस्तो Gamezy app सभी app से बिल्कुल अलग तरह की है। दोस्तो आपने उपर सारी applications  के बारे में पढ़ा होगा जिसमें लगभग सारी application  समान है । जिसमें आपको Cricket match start होने से पहले अपनी मनपसंद टीम का selection करना होता है ओर फिर Contest join करना होता है।

    Gamezy app  ki खासियत बताने से पहले में आपसे कुछ पूछना चाहता हूं कि क्या कभी आप के साथ Dream 11, Fanfight, या MPL जैसी ओर Fantasy games App में Match Start  होने से पहले Team बनाना भूले हो? ओर वो भी ऐसे समय पर जब मैच start हो चुका हो ओर आप Team बनाना भूल गए हो। 

    तो अब क्या? मैच तो स्टार्ट हो गया ओर आपने अपनी टीम भी नहीं बनाई । तो ऐसे में दोस्तो आपको इस Gamezy app को download करना होगा। दोस्तो इस application में आप कभी भी Team बना सकते हो। ओर अपनी game को on रख सकते हो।

    यानी कि ये feature  इस एप्लिकेशन को बाकी सारी applications  से unique बनाता है जिसमें आप Match की एक इनिंग के बाद भी आप contest join कर सकते है। अगर दोस्तो आप इस application को download करना चाहते हो तो नीचे डी गई link पे click  करे।

     
    दोस्तो में ये आशा करता हूं कि आपको हमारा ये ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा। हम इसे ही आपके लिए ओर Interesting articles लाते रहेंगे तबतक के लिए धन्यवाद्

    Kalpesh Solanki

    नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मुख्य हेतु भारत के यानी मेरे देश के लोगो को हिंदी भाषा में जानकारी देना है। में ब्लॉग इसलिए लिखता हूं ताकि में लोगो को सही ओर सटीक जानकारी इंग्लिश की बजाय हिंदी में दे सकु। में किसी भी निश्चित टॉपिक पे अपना ब्लॉग नहीं बनाता। मुझे जो भी अच्छा लगता है में उसी पे ब्लॉग बनाना पसंद करता हूं। ओर कहीं बार में ऐसे भी ब्लॉग लिखना पसंद करता हूं जिसमें मुझे भी थोड़ा बोहोत सीखने को मिले। तो दोस्तो में ये उम्मीद करता हूं कि आपको भी हमारा ब्लॉग पसंद आता होगा।

    एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने