What is Micrometre in Hindi । Parts । Types । Application in Hindi

माइक्रोमीटर किसे कहा जाता है।

माइक्रोमीटर एक ऐसा Device है जिसकी मदद से किसी भी वस्तु या Job की बाहर की या अंदर के Dimensions को सटीकता से मापा जाता है। इस Device की मदद से छोटे से छोटा माप सटीकता से लिया जा सकता है। माइक्रोमीटर की Help से हम job का Diameter, Length, Thickness और Depth को सटीकता पूर्वक माप सकते हैं। माइक्रोमीटर को  Micrometer Screw gauge भी कहा जाता हे। 

माइक्रोमीटर भी कई प्रकार के होते हैं। जिनका प्रयोग अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार के माइक्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है।

micrometer, screw gauage ,  micrometer kise kaha jata he
Micrometer screw gauge

Types of Micrometer in Hindi। माइक्रोमीटर के प्रकार

1] Inside Micrometer ( इनसाइड माइक्रोमीटर)

2] Outside Micrometer ( आउटसाइड माइक्रोमीटर)

3] Tubular Micrometer ( ट्यूबलर माइक्रोमीटर)

4] Caliper Type Micrometer ( कैलीपर टाइप माइक्रोमीटर)

5] Depth Micrometer ( डेप्थ माइक्रोमीटर)


* Inside Micrometer ( इनसाइड माइक्रोमीटर)

इनके नाम से ही हमें पता चलता है कि अंदरूनी माप लेने के लिए इस प्रकार के माइक्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है। इस माइक्रोमीटर की मदद से Job के अंदर के hole का Diameter, Bore का diameter आसानी से और सटीकता पूर्वक मापा जा सकता है।


* Outside Micrometer ( आउटसाइड माइक्रोमीटर)

आउटसाइड डायमीटर के नाम से ही पता चलता है कि जॉब के बाहर के हिस्से को मापने के लिए इस प्रकार के माइक्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है। आउटसाइड माइक्रोमीटर से job के Outer Diameter या Thickness को आसानी से मापा जा सकता है।


* Tubular Micrometer ( ट्यूबलर माइक्रोमीटर)

इस प्रकार के माइक्रोमीटर का प्रयोग piping मैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस माइक्रोमीटर की मदद से pipe की Surface की Thickness को मापने के लिए किया जाता है।


* Caliper Type Micrometer ( कैलीपर टाइप माइक्रोमीटर

कैलीपर टाइप माइक्रोमीटर के नाम से ही पता चलता है कि यह माइक्रोमीटर वर्नियर कैलीपर जैसा दिखता है जिसकी मदद से जॉब के अंदरूनी माप को लेने के लिए किया जाता है।

इसमें Caliper के Job को inner Diameter के अंदर डालकर मापो को लिया जाता है।


* Depth Micrometer ( डेप्थ माइक्रोमीटर)

इस माइक्रोमीटर की मदद से किसी भी Object की गहराई को आसानी से और सटीकता से मापा जा सकता है। जैसे कि Slot, Hole, Groove, Bore जैसे को मापने के लिए डेप्थ माइक्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है।


Parts of Micrometre। माइक्रोमीटर के पार्ट्स 

1) Anvil :- Anvil को mm फ्रेम के साथ Fix किया जाता है। और यह आपको Frame के End में देखने को मिल जाता है।


2) Spindle:- ये mm फ्रेम के राइट साइड जुड़ा होता हे। जिसे मूवमेंट भी करा सकते हे।  और इसकी मदद से job का माप भी लिया जा सकता हे।  


3) Lock:- किसी भी job का माप लेने के बाद उस माप को स्थिर (Stable) रखने के लिए इस lock का प्रयोग किया जाता हे।  या फिर ऐसा भी कहे सकते हे की इस लॉक का इस्तेमाल spindle को Lock या Unlock करने के लिए किया जाता हे।  


4) Frame:- इसे mm की main body भी  कहा जाता हे। क्योकि इस फ्रेम से mm के सभी components जुड़े होते हे।  


5) Thimble :- थिम्बल sleeve के उपर कंनेक्ट किया होता हे। और ये स्पिंडल के साथ जुड़ा होता हे।  और जब job का माप लेना होता हे तब इस thimble को घुमाया (Rotate) जाता हे। जिससे स्पिंडल आगे और पीछे की और जाकर job का सटीक माप देता हे। 


6) Ratched Stop:- इसका प्रयोग spindle को दबाव देना और एकदम सटीक माप देना होता हे।  


7) Sleeve:- यह फ्रेम से fixed जुड़ा होता हे। और ये Thimble के निचे होता हे।  


यह भी पढ़े :- वर्नियर कैलिपर। प्रकार। पार्ट्स। उपयोग। लीस्ट काउंट


ITI Course और Engineering मैं Vernier Caliper के बारे में पूछे जाने वाले सवाल


* माइक्रोमीटर की खोज ( invention ) आविष्कार किसने किया था।  

William Gascoigne ने सन 1636 में ब्रिटेन में इस micrometer नाम के यंत्र की खोज की थी।  तब के ज़माने में माइक्रोमीटर का प्रयोग linear measurement के लिए किया जाता था।  उसके बाद 1800 के दसक में Henry Maudslay ने माइक्रोमीटर को यांत्रिक उपयोग के लिए इस्तेमाल किया। 


* माइक्रोमीटर किस धातु (metal) का बना होता हे। 

micrometer  बनावट में carbon steel या chromium steel का इस्तेमाल किया जाता हे।  


* माइक्रोमीटर का least count क्या होता हे।  

माइक्रोमीटर का लीस्ट काउंट 0.01mm होता हे।  


* माइक्रोमीटर को और किस नाम से जाना जाता हे।  

माइक्रोमीटर को Micrometer Screw gauge के नाम से भी जाना जाता हे। 


यह भी पढ़े :- 


Kalpesh Solanki

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मुख्य हेतु भारत के यानी मेरे देश के लोगो को हिंदी भाषा में जानकारी देना है। में ब्लॉग इसलिए लिखता हूं ताकि में लोगो को सही ओर सटीक जानकारी इंग्लिश की बजाय हिंदी में दे सकु। में किसी भी निश्चित टॉपिक पे अपना ब्लॉग नहीं बनाता। मुझे जो भी अच्छा लगता है में उसी पे ब्लॉग बनाना पसंद करता हूं। ओर कहीं बार में ऐसे भी ब्लॉग लिखना पसंद करता हूं जिसमें मुझे भी थोड़ा बोहोत सीखने को मिले। तो दोस्तो में ये उम्मीद करता हूं कि आपको भी हमारा ब्लॉग पसंद आता होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने