अर्नब गोस्वामी पे हुआ जान लेवा हमला। जानिए पूरी रिपोर्ट
दोस्तो रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी पे बुधवार रात के करीब 12 बजके 15 मिनट पर हमला हुआ। जब अर्नब और उनकी पत्नी स्टूडियो से घर लौट रहे थे तब कुछ गुंडों ने उन पे जान लेवा हमला करने की कोशिश की। इस बात को अर्नब गोस्वामी ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि "जब में देर रात करीब 12 बजके 15 मिनट को अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था तब मेरे घरसे करीब 500 मीटर की दूरी पर 2 बाइक सवार ने हमारी गाड़ी पर हमला किया। अर्नब ने कहा कि में गाड़ी चला रहा था और मेरी पत्नी मेरे बाजू में बैठी थी, जब हमारी गाड़ी हमारे घरसे 500 मीटर की दूरी पे थी तब 2 बाइक सवार ने हमारी गाड़ी को ओवरटेक किया, और फिर उन 2 गुंडों मेसे 1 गुंडा उनकी गाड़ी के पास आया और गाड़ी के काच फोड़ने की भी कोशिश की।
इस दौरान मैने अपनी पत्नी को बचाने के लिए उसके सिर को झुका दिया और फिर मैने गाड़ी के एक्सेलेरेटर को जोर से दबाया ताकि हम दोनों बच के वाहा से निकल सके। मगर जेसे ही मेरी गाड़ी आगे निकल गई तब उन गुंडों ने मेरी गाड़ी पे कुछ लिक्विड से गाड़ी को नुक्सान पोहोचने की कोशिश की।
हालाकि में और मेरी पत्नी दोनों सही सलामत वाहा से निकल गए और घर पोहोच गए । हालांकि मेरे सिक्योरिटी गार्ड ने उन गुंडों को पकड़ लिया है और पुलिस के हवाले किया है ! और ये गुंडे जिसने हम पर हमला किया है वो कांग्रेस यूथ के बताए जा रहे है ।
#BREAKING | Arnab's message after being physically attacked by Congress goons #SoniaGoonsAttackArnab https://t.co/RZHKU3fdmK pic.twitter.com/SdAvoerhIH— Republic (@republic) April 22, 2020
क्यों हुआ अर्नब गोस्वामी पे हमला? किसने करवाया ये हमला ?
दोस्तो अर्नब गोस्वामी पे हुए हमले के पीछे सोनिया गांधी का हाथ बताया जा रहा है। सूत्रों से ये खबर आ रही है कि जिन गुंडों ने अर्नब गोस्वामी पे हमला किया वो गुंडे सोनिया गांधी ने भेजे है । हालाकि पूरी तरह से इसकी पुष्टि नहीं हुई है । लेकिन अर्नब गोस्वामी ने खुद ये कहा है कि जिन गुंडों ने उनपे हमला किया वो सोनिया गांधी के ही है । दोस्तो अर्नब ये बात इतने दावे के साथ इसलिए केहे रहे है क्यों की अर्नब ने सोनिया गांधी को पूरी तरह से एक्सपोज (पोल खोलना) कर दिया था । नीचे दी गई इस वीडियो को देखने के बाद आप भी ये कह सकते है कि ये गुंडे सोनिया गांधी ने ही भेजे होंगे, देखिए इस वीडियो को ।
अर्नब ने सोनिया गांधी को पूरी तरह से expose कर दिया ...ये विडीओ सभी हिंदुस्तानी को अवश्य देखना चाहिए:#ArnabExposesSonia pic.twitter.com/El8t5z4ghk— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 22,2020
जब अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गांधी के भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र (certificate of Indian Citizenship) को दुनिया के सामने रखा तो सोनिया गांधी पूरी तरह से एक्सपोज यानी उनकी पोल खुल चुकी थी। सोनिया गांधी के इस प्रमाण पत्र में उनका दूसरा नाम भी लिखा है जो है "एंटोनिया माइनो गांधी" जो अब पूरी तरह से एक्सपोज हो चुका है, मतलब कि सोनिया गांधी का दूसरा नाम "एंटोनिया माइनो गांधी" है जिसे अर्नब गोस्वामी ने एक्सपोज किया है जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने ट्वीट पे साजा की है देखिए ।
![]() |
Certificate of Indian Citizenship |
दोस्तो आप उपर सोनिया गांधी के भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र को देख सकते है । जहा नीचे हाईलाइट किया गया है वहा सोनिया गांधी का नाम "एंटोनिया माइनो गांधी" है जो इस बात का सबूत है। इसी वजह से वो अर्नब पे नाराज़ है ।
नीचे एक ओर ट्वीट है जो आपको दिखाना बोहोत जरूरी है पढ़े क्या लिखा है उसमे ।
If someone calls Sonia Gandhi with her first name,why Congressmen consider it as an insult and demand for the arrest of Arnab Goswami? I am baffled. #ArnabExposesSonia pic.twitter.com/pW9QIlMq2v— Vishweshwar Bhat (@VishweshwarBhat) April 22, 2020
टवीट का मतलब :-
अगर कोई सोनिया गांधी को उसके पहले नाम के साथ बुलाता है, तो कांग्रेसी इसे सोनिया गांधी को अपमानित करना और अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग क्यों करते है ? मैं चकित हूं।
तो दोस्तों ये जानकारी बेहद ख़ास हे। और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट में जरूर बताये।
Note:- ध्यान दें। मेरे इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य केवल लोगो को जानकारी देना है । किसी के भी उपर इल्जाम या ठेस पोहोचाना नहीं है । धन्यवाद्।
0 टिप्पणियाँ