What is Chain Drive & Types in Hindi
चैन ( Chain) ड्राइव क्या है।
चैन ड्राइव (Chain drive) कितने प्रकार की होती हे।
इस प्रकार की chain में Chain का प्रयोग Parts को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है। ये चैन मुख्य दो प्रकार की होती है।
(A) Chain with Oval Link
इस प्रकार की चैन अंडा आकार में बनी होती है। और इस चैन को वेल्डेड ज्वाइन (Welded Joint) की help से जोड़कर बनाया जाता है। इस चैन का ज्यादातर इस्तेमाल कम वजन (Light Weights) उठाने के लिए किया जाता है जैसे कि Chain Hoists
(B) Chain with Square Link
इस प्रकार की चैन का आकार Square होता है Square Link की Manufacturing Cost Oval link की Manufacturing Cost से कम होती है। इस Chain में जब Overloading ज्यादा होता है तब चैन में Kinking होने लगती है।
2] Power Transmitting Chain
इस प्रकार की चैन में ज्यादा Lubrication की Requirement होती है। यह चैन कुल 2 प्रकार की होती है।
(A) Block Chain
यह Chain जब Sprocket के साथ Contact में आती है तब इनमें ज्यादा आवाज की समस्या रहती है।
(B) Bush Roller Chain
यह chain साधारण और ज्यादा ताकत वाली होती है इसकी सर्विस भी आसान होती है।
3] Conveyor Chain:-
Conveyor Chain की बनावट में Malleable Cast Iron का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार की चैन का ज्यादातर प्रयोग वाहा किया जाता है जहां Speed 3 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। इस चैन का ज्यादातर प्रयोग Elevator और Conveyor में किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ