Chain Drive के फायदे और नुकसान हिंदी में

Advantages & Disadvantages of Chain Drive in Hindi


चैन ड्राइव के फायदे । Advantages Of Chain drive in Hindi।

  • चैन ड्राइव की एफिशिएंसी (Efficiency) दूसरी ड्राइव की तुलना में ज्यादा होती है लगभग इसकी एफिशिएंसी 98% जितनी होती है।
  • High Speed ratio इस ड्राइव में ज्यादा देखने को मिलता है।
  • इस ड्राइव में power का transmission दूसरी ड्राइव जैसे कि बेल्ट ड्राइव की तुलना में ज्यादा होता है।
  • Chain drive एक पॉजिटिव ड्राइव कहलाती है। और इस ड्राइव में स्लिप नहीं होता क्योंकि Sprocket के Teeth डायरेक्ट चैन में फस कर चलते हैं।
  • चैन ड्राइव को Short और Long दोनों Distance के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • चैन ड्राइव Low noise प्रोड्यूस करता है। जब चैन ड्राइव की स्पीड 0.1 m।s से कम रखी जाती है तब ये ड्राइव low noise produce karta है।
  • बेल्ट ड्राइव की तुलना में चैन ड्राइव की साइज Compact होती है।
  • इस ड्राइव में Temperature और Environment की कोई असर नहीं होती। जबकि बेल्ट ड्राइव में temperature और Environment की असर देखने को मिलती है।


चैन ड्राइव के नुकसान। Disadvantages Of Chain drive in Hindi।

  • चैन ड्राइव Expensive होती है।
  • चैन ड्राइव का एलाइनमेंट (Alignment) और माउंटिंग (Mounting) एक्यूरेट (Accurate) होना जरूरी होता है।
  • चैन ड्राइव में एडिशनल लुब्रिकेशन की Requirement होती है।
  • इस ड्राइव कि Manufacturing Cost दूसरी ड्राइव की तुलना में ज्यादा होती है।
  • इस ड्राइव में Verticle, Horizontal और Inclined तीनो डायरेक्शन में एक साथ पॉवर का ट्रांसमिशन नहीं किया जा सकता।

Kalpesh Solanki

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मुख्य हेतु भारत के यानी मेरे देश के लोगो को हिंदी भाषा में जानकारी देना है। में ब्लॉग इसलिए लिखता हूं ताकि में लोगो को सही ओर सटीक जानकारी इंग्लिश की बजाय हिंदी में दे सकु। में किसी भी निश्चित टॉपिक पे अपना ब्लॉग नहीं बनाता। मुझे जो भी अच्छा लगता है में उसी पे ब्लॉग बनाना पसंद करता हूं। ओर कहीं बार में ऐसे भी ब्लॉग लिखना पसंद करता हूं जिसमें मुझे भी थोड़ा बोहोत सीखने को मिले। तो दोस्तो में ये उम्मीद करता हूं कि आपको भी हमारा ब्लॉग पसंद आता होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने