Ticker

6/recent/ticker-posts

Advantages & Disadvantages of Rope drive in Hindi

Rope drive के फायदे और नुकसान हिंदी में

रोप ड्राइव के फायदे । Advantages Of Rope drive in Hindi।

  • ग्रेट अमाउंट ऑफ पॉवर का ट्रांसमिट करने के लिए रोप ड्राइव का प्रयोग किया जाता है।
  • इस ड्राइव का प्रयोग जाहा ज्यादा दूरी (Long Distance) पे पॉवर का ट्रांसमिशन करना हो वहां इस ड्राइव का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
  • चैन ड्राइव की तुलना में रोप ड्राइव ज्यादा फ्लैक्सिबल होती है।
  • रोप ड्राइव में Smooth और Quite ऑपरेशन देखने को मिलते हैं।
  • ये ड्राइव दूसरी ड्राइव की तुलना में Low Cost और Economic होती है।
  • ये ड्राइव किसी भी दिशा में चल सकती है।
  • इस ड्राइव में प्रिसाइज एलाइनमेंट की इतनी ज्यादा आवश्यकता नहीं होती।

रोप ड्राइव के नुकसान । Disadvantages Of Rope drive in Hindi।

  • कम दूरी के लिए इस ड्राइव का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
  • Wire Rope drive में Wire का Corrosion होने का खतरा रहता है।
  • Maintenance Cost इस ड्राइव की ज्यादा होती है।
  • दूसरी mechanical drive की तुलना में Rope drive में कम रिलायबिलिटी (Reliability) होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ