Advantages & Disadvantages of Rope drive in Hindi

Rope drive के फायदे और नुकसान हिंदी में

रोप ड्राइव के फायदे । Advantages Of Rope drive in Hindi।

  • ग्रेट अमाउंट ऑफ पॉवर का ट्रांसमिट करने के लिए रोप ड्राइव का प्रयोग किया जाता है।
  • इस ड्राइव का प्रयोग जाहा ज्यादा दूरी (Long Distance) पे पॉवर का ट्रांसमिशन करना हो वहां इस ड्राइव का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
  • चैन ड्राइव की तुलना में रोप ड्राइव ज्यादा फ्लैक्सिबल होती है।
  • रोप ड्राइव में Smooth और Quite ऑपरेशन देखने को मिलते हैं।
  • ये ड्राइव दूसरी ड्राइव की तुलना में Low Cost और Economic होती है।
  • ये ड्राइव किसी भी दिशा में चल सकती है।
  • इस ड्राइव में प्रिसाइज एलाइनमेंट की इतनी ज्यादा आवश्यकता नहीं होती।

रोप ड्राइव के नुकसान । Disadvantages Of Rope drive in Hindi।

  • कम दूरी के लिए इस ड्राइव का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
  • Wire Rope drive में Wire का Corrosion होने का खतरा रहता है।
  • Maintenance Cost इस ड्राइव की ज्यादा होती है।
  • दूसरी mechanical drive की तुलना में Rope drive में कम रिलायबिलिटी (Reliability) होती है।

Kalpesh Solanki

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मुख्य हेतु भारत के यानी मेरे देश के लोगो को हिंदी भाषा में जानकारी देना है। में ब्लॉग इसलिए लिखता हूं ताकि में लोगो को सही ओर सटीक जानकारी इंग्लिश की बजाय हिंदी में दे सकु। में किसी भी निश्चित टॉपिक पे अपना ब्लॉग नहीं बनाता। मुझे जो भी अच्छा लगता है में उसी पे ब्लॉग बनाना पसंद करता हूं। ओर कहीं बार में ऐसे भी ब्लॉग लिखना पसंद करता हूं जिसमें मुझे भी थोड़ा बोहोत सीखने को मिले। तो दोस्तो में ये उम्मीद करता हूं कि आपको भी हमारा ब्लॉग पसंद आता होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने