What is Compounding Interest ?अब आसान भाषा में समझिए इसके बारे में


आइये बढ़ाते हे एक और कदम मुनाफ़े क़ी और। 

हैलो दोस्तों। आशा करता हु की आप सब स्वस्थ और तंदुरस्त होंगे। हमें आपका अच्छा साथ सहकर मिल रहा हे,और आशा करता हु की आगे भी ऐसा प्यार और आशीर्वाद यूहीं मिलता रहेगा, तो फिर चलिए शुरू करते हे । 




आज का हमारा टॉपिक है Compounding Interest. इसे जानने के लिए हमें थोड़ा इन्वेस्टमेंट के बारे में जान ना होगा। तभी आप मेरी बातो से जुड़ पाएंगे, तो बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट My India Coverage.Com के साथ, और हां आर्टिकल के अंत में में आप को एक ऐसी Compounding Interest की स्किम और गणित कैलकुलेशन दिखाऊंगा की जो शायद आपके ज़ेहेन में भी नहीं होगी, और उससे आपको अच्छा खासा मुनाफा भी होगा।  

नहीं नहीं सीधा निचे मत जाइयेगा अगर सीधा निचे चले गए तो आप हमारी कोई बातो से जुड़ नहीं पाएंगे और शायद आधी अधूरी जानकारी से आपका नुकसान भी हो सकता हे.
  
हमारा इन्वेस्ट करने का मकसद बस इतना होता हे की हमारा पैसा सुरक्षित रहे.हम थोड़ा बहुत मुनाफा भी कमाते रहे और उस पैसों से हम हमारी मनपसंद वस्तुतये खरीद सके, या फिर उसे हम एमर्जेन्सी के समय इस्तेमाल कर सके। 

हमारे देश में सामान्य तोर पर 4 जगह पर लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करते हे। 

  1. सेविंग अकाउंट
  2. फ़िक्स डिपॉज़िट
  3. गोल्ड
  4. रियल एस्टेट

किसी भी इन्वेस्टमेन्ट में मुख्य 3 चीजे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हे। उन 3 चीजो पर ही आपका मुनाफा निर्भर करता हे।
  • रिटर्न 
  • रिस्क 
  • टाइम 

हमें ऊपर दी गई 3 चीजों को ध्यान में रखकर इन्वेस्टमेन्ट करना होगा क्योकी अभी हमारे देश में इन्फ्लेशन रेट 4 % के करीब चल रहा हे। तो उसे ध्यान में रखकर हम कैलकुलेट करे तो निचे टेबल मे मेंने दिखाया हे की आप किसमें  कितना मुनाफा कमा सकते हो।


4000,rupees,compounding,ppf,saving,account,lakh risk,time,interest


यह तो मेने आपको ज्यादा रिस्क और कम मुनाफा दिखाया,की जिसमे हम इन्वेस्टमेन्ट कर के अच्छा मुनाफा कमाने में शायद असफल रहे, तो अब में आपको दो तीन ऐसे इन्वेस्टमेन्ट के बारे में बताऊंगा की जिसमे आप Compounding Interest का फायदा ले सके। 

IMPORTANT NOTE : - 


आप अपने पैसों को कभी एक जगह पर इन्वेस्ट ना करे। अलग अलग जगह पर पैसा निवेश करने से आपको कभी अपने सारे पैसे खोने का डर नहीं सताएगा।  

हम दो तरह से अपने इन्वेस्ट किये गए पेसो से मुनाफा कमा सकते हे। 

  1. हम कम उम्र से ही थोड़े थोड़े पैसे जोड़ कर उसे इन्वेस्ट कर सकते हे। 
  2. हमको हमारे पैसो को वहां पर इन्वेस्ट करना चाहिए जहा से हमे कम्पाउंडिंग ब्याज मिलता हो । 

भले ही हमने कम उम्र से इन्वेस्ट नहीं किया हे पर अब हमारे गुजराती में कहावत हे की '' જાગયા ત્ત્યાર થી સવાર ''. यानी पहला पोंइट तो हमसे छूट गया,पर आप निश्चिंत रहिये। में आपको दूसरे पॉइंट से यानी की Compounding Interest से पैसे कमाने का जरिया बताऊंंगा।

WHAT IS COMPOUNDING INTEREST ?


कम्पाउंडिंग ब्याज यानी पहली बार हमें हमारे इन्वेस्टमेंट यानी मुद्दल  पर ब्याज मिलेगा और उसके बाद हमें मुद्दल + ब्याज के ऊपर ब्याज मिलेगा। यानि ऐसा मल्टिप्लिकेशन होता रहेगा जब तक आप अपने पैसों को रखे रहने दोगे तब तक।  

4000,rupees,compounding,ppf,saving,account,lakh risk,time,interest
Power Compounding
 

Example : - 


अगर में Simple Interest वाली स्कीम की बात करू तो हम 5000 रुपये को 5 साल के लिए Simple Interest वाली स्कीमों में निवेश करें तब हर साल हमे सिर्फ 5000 रुपियो पर ही ब्याज मिलेगा, ओर गहराई से समजने के लिए आप नीचे दिए टेबल को देख सकते है।

YEAR

INVESTMENT

SIMPLEI

INTEREST

7%

TOTAL  PROFIT  PER CALCULATED  INTEREST

1

5000

350

5350

2

5000

350

5350

3

5000

350

5350

4

5000

350

5350

5

5000

350

5350

                    
यानी हर साल हमारा इंटरेस्ट 5000 रुपियो से ही कैलकुलेट होगा। 5 साल में 25000 के निवेश पर 26750 कमाई। 

अगर हम 5000 रुपये को 5 साल के लिए Compounding Interest वाली स्कीमों में निवेश करेंगे तब पहले साल हमारा इंटरेस्ट 5000 जमा राशि के साथ कैलकुलेट होगा और दूसरे साल से 5000 जमा राशि  + 350 इंटरेस्ट  भी होगा, ओर उन दोनों को मिलाकर उसके ऊपर हमारा इंटरेस्ट कैलकुलेट होगा। 
                

YEAR

INVESTMENT

COMPOUNDING INTEREST

7%

TOTAL  PROFIT  PER CALCULATED

INTEREST

1

5000

350

5350

2

5350

375

5725

3

5725

401

6126

4

6126

429

6555

5

6555

460

7015


यानी हर साल हमारा इंटरेस्ट पिछले साल के मुनाफे से कैलकुलेट होगा। 5 साल में 25000 के इन्वेस्टमेंट पर 30770 रूपये मिलेंगे। 


Conclusion :-

 
यानि की ऊपर दिए गए गणित कैलकुलेशन में हम ने देखा कि Simple Interest वाली स्किम के इन्वेस्टमेन्ट में हमने 5 साल में 25000 के निवेश पर 26750 राशि कमाई। अगर हम हमारी जमा पूंजी को निकाल दे तो हमने मुनाफे के तोर पर 1750 रूपया कमाया। 

अब Compounding Interest में देखे तो हमने 5 साल में 25000 के इन्वेस्टमेंट पर 30770 रूपया कमाया। उसमे से भी हम हमारी जमा पूंजी निकाल ले तो हमने मुनाफे के तौर पर 5770 रूपया कमाया। 

यानी की Simple Interest के मुकाबले हमने 4020 रूपया ज्यादा कमाया। इससे यह साबित होता हे की हमें जिन स्कीमों में Compounding Interest का लाभ मिलता हो उसी स्कीमों में इन्वेस्ट करना चाहिए, यानि की Simple Interest के मुकाबले हमने Compounding Interest में 3 गुना ज्यागा मुनाफा कमाया हे।  

आर्टिकल की शुरुआत में मेने आपसे कहा था की में आपको एक Compounding Interest स्किम के बारे में बताउगा पर आर्टिकल की लम्बाई को भी मुझे ध्यान में रखना पड़ता हे पर अब में वादा करता हु की आने वाले आर्टिकल में हम यह देखेंगे की किन स्कीमों में हमें Compounding Interest का लाभ मिलता हे और उस स्कीमों में से हमारे लिए कोनसी स्किम ज्यादा फायदे मंद साबित होगी ।

तो चलिए मिलते हे अगले आर्टिकल में,हां अभी भी आपके दिमाग में कोई प्रश्न या कन्फूशन हो तो आप मुझे कमेंट में लिख  कर बता दीजियेगा ताकि में आपके सवालों के जवाब दे सकू। धन्यवाद्।
 
What is Compounding Interest ?अब आसान भाषा में समझिए इसके बारे में

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने