हर महीने 4000 की बचत पर 13 लाख से ज्यादा Profit.

अभी आपने जो पढ़ा वो बिलकुल सही पढ़ा हे, की हर महीने 4000 बचाइए और 13 लाख से ज्यादा मुनाफा कमाइए, लेकिन इसके लिए आपको हमारा ये आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा तभी ही आप ये जान पाएंगे की  हर महीने 4000 की सेविंग पर 13 लाख से ज्यादा मुनाफा केेेेसे कमा पाओगे।

हमने कैलकुलेशन से यह मुनाफा निकाला हे ताकि हम  Compounding Interest का पावर आसानी से समझा सके और जान सके की हमारे और आपके लिए कोनसी स्किम बढ़िया हे। 

हमने पिछले आर्टिकल में वादा किया था की हम आपको  Compounding स्कीमों के बारे में बताएँगे, तो फिर चलिए जानते हे इन स्कीमों मेसे हमारे लिए सबसे ज्यादा फायदे मंद कोनसी स्किम हे.

Compounding,interest,profit,lac,munafa,india,coverage,risk,return,reword,losse,bank,reccuring,account,public,providend,fund,national,saving,
4000 से कमाइए 13,00,000 से ज्यादा 

तो फिर बने रहिये आपकी अपनी चैनल My India Coverage.Com के साथ और घर बैठे बैठे कमाईये बिना जोखम लिए महीने के इन्वेस्टमेंट के बराबर का मुनाफा।

हमने आपके लिए Compounding Interest वाली तीन स्कीमों और उनके निवेश के पैरामीटर को ध्यान में रख कर एक सूचि तैयार की हे की जिसमे हमने रिस्क , रिटर्न , और टाइम के बारे में दर्शाया हे। 

हमारे लिए इन स्कीमों मेसे कोनसी स्कीम सबसे ज्यादा फायदे मंद रहेगी वह जानने से पहले हमें निचे दिए गए पैरामीटर को जानना बेहद ही आवश्यक हे। तो फिर शुरुआत करते हे पहेली स्किम से। 


 
1.BANK RECURRING ACCOUNT .
  • 6. 5 % ब्याज 
  • कभी भी पैसे जमा कर सकते हे और निकाल सकते हे। 
  • उस पर आपको लोन मिल सकता हे।  
  • हर तीन महीने में ब्याज आपके खाते  में जमा होगा। 
  • INCOME TAX ON NET PROFIT - 10 TO 30 %


2.NATIONAL SAVING RECURRING DEPOSIT ACCOUNT              
  • 7. 2 % ब्याज 
  • हर तीन महीने गवर्न्मेंट ब्याज रिवाइस करेगी 
  • कम से कम 5 साल के लिए आपको पैसा रखे रहने देना होगा। 
  • उसके बाद भी रखना हो तो रख सकते हे। 
  • हर तीन महीने में ब्याज आपके खाते में जमा होगा। 
  • INCOME TAX ON NET PROFIT - 15 TO 30 %


3.PUBLIC PROVIDENT FUND SCHEME.
  • 8 % ब्याज 
  • हर साल में एक बार आपका ब्याज जमा होगा। 
  • कम से कम 15 सालो के लिए पैसा रखे रहने देना होगा।  
  • कम से कम जमा राशि :- 500/- (1 YEAR )
  • ज्यादा से ज्यादा जमा राशि :- 1,50,000/- (1 YEAR )
  • 3 से 6 वर्ष के बीच हम उस पर लोन ले सकते हे। 
  • 7 वर्ष के बाद हम साल में 1 बार अपना पैसा निकाल सकते हे। 
  • INCOME TAX ON NET PROFIT - 0% (NO ANY TAX) (SECTION-10,POINT-15)
  • सबसे बड़ी बात तो यह हे की अगर आप बैंक ऱप होंते हे या फिर आपसे कोई अनजाने में घोटाला हुआ हे तो गोवेर्मेंट आपसे आपके PPF के पैसे से भुक्तान करने को नहीं बोल सकती।

इन सभी स्कीमों में हमे Compounding Interest का लाभ मिलता हे। 


Assumption : - 

  1. तिनो स्कीमों में हमे अपना पैसा 15 साल के लिए जमा करना होगा।  
  2. हम हर महीने 4,000 तक की जमा राशि इन्वेस्टमेंट के तोर पर तीनो स्कीमो जोड़ेंगे। 

Example : -


Bank Recurring Account में अगर हम हर महीने 4,000 की जमा राशि का निवेश करे तो हमारा निवेश 15 साल में 7,20,000 रुपये होगा। वह जमा राशि पर हम 15 साल में ब्याज के साथ  कुल रकम 12,17,060 कमा लेंगे । 

अगर हम उसमे से हमारी मुद्दल को निकाले तो हमे 4,97,060 रुपये ब्याज के तोर पर मिलेंगे।

Income Tax उन राशि पर 10% से लेकर 30% तक का टेक्स लगाती हे,अगर हम 10% भी टैक्स भरते हे तभी हम फाइनल मुनाफे के तोर पर 4,47,354 रूपया कमाए। 

उस 4,47,354 जमा राशि को अगर हम साल के हिसाब से देखे तो हमने हर साल 29,830 रुपये कमाए, और अगर हम हर महीने के हिसाब से देखे तो हमने हर महीने के 4,000 के निवेश पर हर महीने का 2,500 मुनाफा कमा लेंगे। 

National Saving Recurring Deposit Account में अगर हम हर महीने 4,000 की जमा राशि का निवेश करे तो हमारा निवेश 15 साल में 7,20,000 रुपये होगा। वह जमा राशि पर हम 15 साल में ब्याज के साथ कुल रकम 12,93,000 कमा लेंगे । 

अगर हम उसमे से हमारी मुद्दल निकाल ले तो हम 5,73,000 रुपये ब्याज के तोर पर कमाए।

Income Tax उन राशि पर अगर 15% से लेकर 30% तक का टेक्स लगाती हे, तो अगर हम 15% भी टैक्स भरते हे तो हम फाइनल मुनाफे के तोर पर 4,87,049 रूपया कमाएंगे।

उन 4,87,049 जमा राशि को अगर हम साल के हिसाब से देखे तो हमने हर साल 32,470 रुपये कमा लिए,और अगर हम हर महीने के हिसाब से देखे तो हमने हर महीने के 4,000 के निवेश पर हर महीने 2,730 का मुनाफा कमाएंगे।  

Public Provident Fund में हम अगर हर महीने 4,000 की जमा राशि  का निवेश करें तो  हमारा निवेश 15 साल के अंत तक 7,20,000 रुपयों का होगा। वह जमा राशि अगर हम 15 साल में ब्याज के साथ कुल रकम  13,47,898 कमा लेंगे। 

अगर हम उसमे से हमारी मुद्दल निकाल ले तब हमें 6,27,898 रुपये ब्याज के तोर पर मिलेगा।

Income Tax उन राशि पर कोई भी टेक्स नहीं लगाती हे,यानी कि PPF की स्कीम पर हमें कोई भी टेक्स नहीं देना होगा हम फाइनल मुनाफे के तोर पर 6,27,898 रूपया कमा सकते हे। 

उन 6,27,898 जमा राशि को अगर हम साल के हिसाब से देखे तो हमने हर साल 41,860 रुपये कमाएंगे ,और अगर हम हर महीने के हिसाब से देखे तो हमको हर महीने के 4,000 के निवेश पर हर महीने 3,500 का मुनाफा होगा।

Conclusion :- 


Compounding,interest,profit,lac,munafa,india,coverage,risk,return,reword,losse,bank,reccuring,account,public,providend,fund,national,saving,
Topic Conclusion

यानी की उपर दिखाई गई तीनों स्कीमों मेसे हमको PPF वाली स्कीम में ही हमें अपना पैसा निवेश करना चाहिए क्यू की यही एक ऐसी स्कीम है जिसमें हमे सबसे ज्यादा मुनाफा मिलता हे। और वो भी बिना किसी रिस्क के| 

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हे की आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। धन्यवाद।

यह भी पढ़े : - 



1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने