What is slip & creep in belt in hindi

table of content

What is slip in belt in hindi ? स्लिप किसे कहा जाता है।

 What is creep in mechanical engineering ? क्रीप किसे कहा जाता है। 


What is slip in belt in hindi ? स्लिप किसे कहा जाता है।


पुली और बेल्ट के बीच में रिलेटिव मोशन ( RELATIVE MOTION ) होता है लेकिन कभी-कभी In-sufficient Friction के कारण पुली पहले Move कर जाती है। या बेल्ट पहले Move कर जाता है। जिसके कारण ट्रांसमिशन लॉस (Transmission Loss) होता है। और ड्राइव की Efficiency कम हो जाती है। और  इस घटना को स्लिप(Slip) कहते हैं। उसे नीचे दिए गए फार्मूला से ढूंढा जा सकता है।

N2/N1 = d1+ t/d2+ t [1- s/100] 

N1, N2= rotation per minute of pulley 1&2 respectively

d1, d2= diameter of pulley 1&2 

t= thickness of belt 

S= slip 


belt drive in hindi
Belt & Pulley 



 What is creep in mechanical engineering ? क्रीप किसे कहा जाता है। 


जिस तरफ से बेल्ट को खिंचाव (Tension) मिलता है वह बेल्ट की Tight  Side बन जाती है। और उसकी ऑपोजिट साइड (Opposite side) बेल्ट की Slack Side बन जाती है। जैसे-जैसे बेल्ट स्लैक साइड से टाइट साइड की तरफ जाता है तब उसके कुछ हिस्से की लंबाई बढ़ जाती है। खिंचाव के कारण उसी तरह जब वह राइट साइड से बैक साइड जाता है तब उसकी लंबाई में कटौती होती है।

इस तरह से जब बेल्ट दोनों पुली के ऊपर से गुजरता है तब उसकी लंबाई में बदलाव आ जाता है। लंबाई में हुए इस बदलाव को क्रीप (Creep) कहा जाता है। जिसको नीचे दिए गए फार्मूला से ढूंढा जा सकता है बेल्ट ड्राइव में क्रीप Power और Speed दोनों को कम कर देता है।

N2/N1= d1/d2 *[ E + √n2/E + √ n1]

N1, N2= rotation per minute of pulley 1&2 respectively

d1, d2= diameter of pulley 1&2 

E= young modulus

n1, n2= stress generated due to contraction & expansion 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने