Advantage & Disadvantage of Belt drive in Hindi

What is Belt drive in Hindi। बेल्ट ड्राइव किसे कहा जाता है?

बेल्ट ड्राइव एक प्रकार की Frictional Drive है जिसमें power और motion का ट्रांसमिशन एक शाफ़्ट से दूसरी शाफ़्ट में friction के द्वारा किया जाता है।

बेल्ट ड्राइव में एक बेल्ट जो flexible material होता है, उसको दो पुली की surface पे rotate करवा कर फ्रिक्शन पैदा किया जाता है। और इस फ्रिक्शन कि मदद से मोशन और पॉवर का transmission किया जाता है।

What is belt drive in hindi
Open Belt drive arrangement


यह भी पढ़े:- What is Tight side & Slack side of belt drive in hindi


Belt Drive के फ़ायदे और नुकसान हिन्दी में

Advantages of Belt drive in Hindi ( बेल्ट ड्राइव के फायदे हिंदी में)

1) बेल्ट ड्राइव को हम आसानी से Install और Remove कर सकते हैं।

2) बेल्ट ड्राइव Shock और Damp Vibration को Absorb करने की ताकत रखता है।

3) बेल्ट ड्राइव Economical होती है। यानी कि उसकी कीमत दूसरी ड्राइवर की तुलना में सस्ती होती है, क्योंकि इस ड्राइव में केवल पुली और बेल्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

4) बेल्ट ड्राइव में किसी भी प्रकार का Additional Lubricants की आवश्यकता नहीं होती।

5) इस ड्राइव में पावर ट्रांसमिशन करने की क्षमता दूर तक होती है यानी कि अगर long-distance में पावर का ट्रांसमिशन करना हो तब इस प्रकार की ड्राइव का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर (आटे की चक्की)

6) इस ड्राइव की Maintenance Cost दूसरी ड्राइव जैसे कि Gear drive, Chain drive & Rope drive से कम होती है। 

7) इस ड्राइव का Operation काफ़ी  Smooth और Silent होता है। यानी की कम Noise Produce करता है

8) इसमें VerticleHorizontal और Inclined तीनों Direction में पावर का ट्रांसमिशन किया जा सकता है।

9) इस ड्राइव की Flexibility दूसरी ड्राइव की तुलना में ज्यादा होती है, क्योंकि इसमें बेल्ट का प्रयोग किया जाता है।

10) इस ड्राइव में पावर का Consumption दूसरी ड्राइवर की तुलना में कम होता है।

11) इस प्रकार की ड्राइव दो Parallel shaft के लिए उचित (Suitable) होती है।


Disadvantages of Belt Drive in Hindi. (बेल्ट ड्राइव के नुकसान हिंदी में)

1) बेल्ट ड्राइव का प्रयोग Limited Speed Range के लिए किया जाता है।

2) Slip और Creep की वजह से Belt drive में पावर का Loss भी होता है।

3) बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल बहुत कम Distance पर पावर के transmission करने के लिए नहीं किया जा सकता।

4) बेल्ट ड्राइव का अरेंजमेंट Compact नहीं होता है। क्योकी उसमे लंबे बेल्ट और पुली का उपयोग होता है, जो बोहोत जगह रोकता है।

5) दूसरी ड्राइव जैसे कि chain drive और Gear Drive उनकी तुलना में Belt Drive की Service life कम होती है, क्योंकि बेल्ट जल्दी wear और Slip होने लगता है। और कभी कभी Damage या Break भी हो जाता है।

 

यह भी पढ़े:- What is Belt drive & Types of belt drive in Hindi

Kalpesh Solanki

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मुख्य हेतु भारत के यानी मेरे देश के लोगो को हिंदी भाषा में जानकारी देना है। में ब्लॉग इसलिए लिखता हूं ताकि में लोगो को सही ओर सटीक जानकारी इंग्लिश की बजाय हिंदी में दे सकु। में किसी भी निश्चित टॉपिक पे अपना ब्लॉग नहीं बनाता। मुझे जो भी अच्छा लगता है में उसी पे ब्लॉग बनाना पसंद करता हूं। ओर कहीं बार में ऐसे भी ब्लॉग लिखना पसंद करता हूं जिसमें मुझे भी थोड़ा बोहोत सीखने को मिले। तो दोस्तो में ये उम्मीद करता हूं कि आपको भी हमारा ब्लॉग पसंद आता होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने