20+ Amazing Facts about cricket in Hindi। क्रिकेट के बारे में 20+ रोचक तथ्य हिंदी में

आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट (68 बार) हुए है .


1. Cricket का सबसे पहेला एकदिवसीय मैच कब और किसके बिच खेला गया था। 

> Cricket का सबसे पहेला मैच सन 1971 में England और Australia के बिच हुआ था।  

2. विश्व का वो कोनसा पहेला बल्लेबाज़ हे जिसने तीसरे स्थान पर रह कर 10,000 रन बनाये थे। 

> Rahul Dravid वो खिलाड़ी हे जिसने तीसरे स्थान पर रेहकर 10,000 रन बनाये। 

3. दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज़ वो कोन हे जिसने Test cricket में पहेली ही गेंद पर Six मारा था। 

> क्रिस गेल दुनिया के वो बेस्टमैन हे जिन्होंने test match में First ball पे six लगाया था। 

4. महिला क्रिकेट मैच मैं कितने वजन वाली बोल का प्रयोग किया जाता है

> आईसीसी के रेगुलेशन के हिसाब से 140 से 151 ग्राम की बॉल का प्रयोग महिला क्रिकेट में किया जाता है

5. पुरुष क्रिकेट मैच मैं कितने वजन वाली बोल का प्रयोग किया जाता है

> आईसीसी के रेगुलेशन के हिसाब से 155 से 163 ग्राम की बॉल का प्रयोग पुरुष क्रिकेट में किया जाता है

6. वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने 2011 के विश्व कप में चार बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था 

> युवराज सिंह

7. दुनिया का वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने एक टेस्ट सीरीज में 4 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है

> राहुल द्रविड़

8. वह कौन से भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट ली थी

> उस गेंदबाज का नाम इरफान पठान है जिसने पाकिस्तान के सामने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट ली थी

9. उस बेस्ट मैन का नाम जिसने विश्व कप में 8 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है

> क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जिन्होंने विश्व कप में 8 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है

10. किस खिलाड़ी के नाम लगातार 5 दिन तक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड कायम है

> 1) रवि शास्त्री और 2) एम एल जयसिंह

11. टेस्ट क्रिकेट में गैर विकेट कीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी के नाम है

> राहुल द्रविड़

12. किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन जड़े थे

> ब्रेन लारा दुनिया का पहला ऐसा बेस्टमैन है जिसने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की शानदार पारी खेली थी और यह कारनामा उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

13. विश्व का वह कौन सा बॉलर है जिसने टेस्ट क्रिकेट में पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट ली थी

> इरफान पठान जो कि एक भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने पहली ही ओवर में हैट्रिक विकेट ली थी और यह विकेट उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए ली थी 

14. विश्व की वह कौन सी क्रिकेट टीम है जिसने दो बार विश्वकप में एक भी मैच नहीं हारा

> विश्व की सबसे बेहतरीन टीम ऑस्ट्रेलिया जो दो बार विश्वकप मैं एक भी मैच नहीं हारा जिसमें एक में है सन 2003 में हुआ था और दूसरा मैच सन 2007

15. कौन सी वर्ल्ड कप मैच में बारिश के कारण 50 ओवर को घटाकर 38 ओवर का मैच रखा गया था

> सन 2007 के दौरान होने वाले विश्व कप में बारिश के कारण मैच को मैच की ओवर को घटाया गया था और 50 ओवर की बजाएं मैच 38 ओवर का खेला गया था

16. वह कौन सा बैट्समैन है जिसने विश्व कप की मैचों में आठ बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है

> सचिन तेंदुलकर जो कि एक भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने यह कारनामा किया था और 8 बार मैन ऑफ द मैच बने थे

17. विश्व का वह कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी है जिसने अपनी गेंदबाजी से सबसे कम रन देकर सबसे ज्यादा विकेट लिए

> श्रीलंका टीम का खिलाड़ी चामुंडा वास एकमात्र ऐसा बॉलर है जिसने सिर्फ 19 रन देकर 8 विकेट ली थी जोकि सबसे कम रन देने वाला एकमात्र खिलाड़ी था

18. क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है

> क्रिकेट इतिहास में एबी डिविलियर्स जोक साउथ अफ्रीका के बेस्ट मैन है जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था जो कि केवल 31 गेंदों में उन्होंने शतक जड़ा था।

19. वह कौन से बॉलर है जिन्होंने एक ही मैच में 19 विकेट लिए थे

> इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए थे जिसमें पहली पारी में उन्होंने 9 विकेट और दूसरी पारी में 10 विकेट

20. विश्व के वह कौन सा बेस्ट मन है जिसने विश्वकप के सेमी फइनल और फाइनल दोनों मैच में शतक लगाया हो

> महिला जयवर्धने जो कि श्रीलंका के बेस्ट मैन है जिन्होंने विश्व कप में यह कारनामा किया था

21. विश्व के वह कौन से बॉलर है जो कि सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं

> विश्व के महान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्स जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रह चुके हैं वह 61 बार नॉट आउट रह चुके हैं

22. वह कौन सा खिलाड़ी है जिन्होंने 2 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं

> डर्क नैनिस एक तेज गेंदबाज है जो कि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड दोनों देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं

23. दुनिया का वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने अपने पूरे क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 6 बार छक्के लगाए हैं

> डॉन ब्रेडमैन जो कि एक महान बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में केवल 6 छक्के ही लगाए हैं.


Kalpesh Solanki

नमस्कार दोस्तों, इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मुख्य हेतु भारत के यानी मेरे देश के लोगो को हिंदी भाषा में जानकारी देना है। में ब्लॉग इसलिए लिखता हूं ताकि में लोगो को सही ओर सटीक जानकारी इंग्लिश की बजाय हिंदी में दे सकु। में किसी भी निश्चित टॉपिक पे अपना ब्लॉग नहीं बनाता। मुझे जो भी अच्छा लगता है में उसी पे ब्लॉग बनाना पसंद करता हूं। ओर कहीं बार में ऐसे भी ब्लॉग लिखना पसंद करता हूं जिसमें मुझे भी थोड़ा बोहोत सीखने को मिले। तो दोस्तो में ये उम्मीद करता हूं कि आपको भी हमारा ब्लॉग पसंद आता होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने